प्लास्टिक, पॉलीथीन फ्री होगा न्यू मार्केट
- व्यापारी संघ ने दी सहमति, दुकानों में नहीं रखेंगे पॉलीथीन
भोपाल। राजधानी का न्यू मार्केट प्लास्टिक और पॉलीथीन फ्री जोन होने जा रहा है। यहां न दुकानदार पॉलीथीन रखेंगे न ही ग्राहकों को इसका इस्तमाल करने देंगे। वहीं व्यापारी बोतल बंद पानी का उपयोग भी नहीं करेंगे। इसके लिए बुधवार को न्यू मार्केट व्यापारी संघ ने नगर निगम के अपर आयुक्त मेहताब सिंह से चर्चा की। चर्चा के दौरान व्यापारी संघ ने सहमति देते हुए कहा कि निगम की ओर से होने वाली स्वच्छता की गतिवियां भी न्यू मार्केट में कर सकते हैं।
गौरतलब है कि राजधानी को पॉलीथीन फ्री सिटी, डस्टबिन फ्री सिटी और प्लास्टिक फ्री सिटी बनाया जा रहा है। नगर निगम ने अपनी ओर से पूरी तैयारियां कर ली हैं। अब व्यापारी और आम नागरिकों की मदद की जरूरत है। इसको देखते हुए निगम अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। व्यापारी संघ से लेकर रहवासी संघ, बसों में सफर करने वाले यात्रियों, स्कूली बच्चों और कॉलेज स्टूडेंट्स को इस मुहिम से जोड़ा रहा है। इसी के तहत बुधवार को निगम के अपर आयुक्त मेहताब सिंह ने न्यू मार्केट व्यापारी संघ से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान अपर आयुक्त श्री सिंह ने व्यापारियों को पूरा प्लान बताया, वहीं उन्हें किस तरह सहयोग करना है, यह भी बताया गया। व्यापारी संघ ने भरोसा दिलाया कि पूरा न्यू मार्केट शहर को स्वच्छ बनाने के लिए तैयार है।